Next Story
Newszop

Jokes: एक पत्नी रोज ऑफिस जाते समय पति से पूछती- मोटी रूपा साथ में है की नहीं? और पति हँसते हुए उत्तर देता— हाँ, पड़ोसन रोज सुनती थी पर बीच में दीवार होने की वजह से देख नही पाती, पढ़ें आगे..

Send Push

Joke 1:

पत्नी जी ने बड़े प्यार से कहा कि आइये आपके सर पर तेल लगा देती हूं. 
पति की खुशी का ठिकाना न रहा और खुशी खुशी बैठ गए । 
.
हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी और दूसरे काम में लग गयी 
.
पति ने पूछा कि "ये क्या है ? जल्दी से आओ न , तेल टपक रहा है "
.
पत्नी जी का सनसनाता जवाब सुनकर पति बेहोश है
.
''आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है ! अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ।''
.
अब तुम्हीं मेरे मंदिर , तुम्ही मेरी पूजा , तुम्हीं देवता हो,... वाला गाना याद आ गया ?? बस !!!! चढ़ा दिया !!!
पति मन में बोला : अच्छा हुआ कि नारियल फोड़ने का नहीं बोला ....

Joke 2:

पति(पत्नि से):- आज़ मैंने *यूट्यूब से* ऑपरेशन करना सीख लिया है.... तेरे रिश्तेदारों को *हार्ट, किडनी, फेफड़े* का ऑपरेशन करना हो तो बताना..

पत्नि:- ये तो *बेहद ख़तरनाक प्रयोग* है जी... ऐसे कोई भी वीडियो देखकर कुछ नहीं आ जाता है...

पति:- तो फ़िर तू कुकिंग के वीडियो देख-देखकर ऐसे बेहद ख़तरनाक प्रयोग मुझपे क्यों करती है ?? 

image

Joke 3:

एक पत्नी रोज ऑफिस जाते समय अपनी पति  से पूछती —

मोटी रूपा साथ में है ...ले लिए हैं कि नहीं...?


और पति हँसते हुवे उत्तर देता— हाँ बाबा ले लिया  है... ।


एक पड़ोसन रोज सुनती थी पर बीच में दीवार होने की वजह से देख नही पाती थी, आखिर एक दिन उसने जाकर पड़ोसन से पूछ ही लिया कि ये मोटी रूपा कौन है।  जिसके बारे में तू रोज अपने पति ...से ऑफिस जाते समय रोज-रोज पूछती है ? हमने तो आज तक नहीं देखा। किसी मोटी रूपा को भाई साहब के साथ......!!!

उत्तर मिला :*

मो  _ मोबाइल

टी _ टिफिन

रु _ रूमाल

पा _ पर्स (बटुआ)

वो ये चीजें भूलें नहीं इसीलिए एक तकिया-कलाम बनाया है, वे भी पलटकर हँसकर जवाब देते हैं। तो अच्छा लगता है।

Joke 4:

दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए.

जज ने पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?

महिला बोली- जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं.

जज ने पूछा- वो कैसे?

महिला ने कहा- इनकी जब मर्ज़ी होती है मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं

और जब मैं बोलना शुरू करती हूं अपने कान की मशीन निकाल देते हैं.

image

Joke 5:

एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है


 कि कभी कभी चुप 😷 भी रहा करो ।        

मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि 


तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं तो चेहरा बेहद हसीन लगता है

Loving Newspoint? Download the app now